Mukesh Ambani Visits Badrinath: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये का दान (Donation) दिया. बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे और वहां पूजा में शामिल हुए.

किशोर पंवार ने कहा कि उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये का दान भी दिया. इससे पहले बीती 16 सितंबर को भी मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया था. मुकेश अंबानी ने एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी और अपने छोटे बेटे की मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. 

तिरुमाला में भी दिया था दान

उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को मंदिर के अंदर दान के लिए 1.5 करोड़ रुपये का चैक सौंपा था. बाद में उन्होंने गोशाला का भी दौरा किया था. उनके साथ सांसद विजया साई रेड्डी, एम. गुरुमूर्ति और चंद्रगिरि के विधायक चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी भी थे. मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट और अन्य ने अभिषेकम (पवित्र स्नान) के एक घंटे के पवित्र अनुष्ठान में भाग भी लिया था. अधिकारी ने कहा था कि पहाड़ियों से निकलने से पहले मुकेश अंबानी ने मंदिर में हाथियों को खाना भी खिलाया था. 

अंबानी परिवार ने सोमनाथ में दिए थे चांदी के बर्तन

इसके अलावा बीती 29 सितंबर को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने गुजरात के प्रभास पाटन में सोमनाथ मंदिर का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने सोमनाथ मंदिर के प्रसिद्ध 51 स्वर्ण कलशों की पूजा की. सोमनाथ महादेव की दैनिक पूजा करने के लिए अंबानी परिवार की ओर से 90 लाख रुपये के चांदी के बर्तन दान किए गए थे. 

ये भी पढ़ें- 

अरबपति मुकेश अंबानी देश से बाहर इस जगह खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, जानें क्या है खबर