नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के देवास जिले के उमरिया गांव में 4 साल का बच्चा 40 फीट के गहरे बोरवेल में जा गिरा. बच्चे को बाहर निकालने के लिए पिछले 10 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. चार पोकलेन मशीन से गड्ढा करके आसपास से रोशन को निकालने की मशक्कत की जा रही है.

घटना  तब हुई जब बच्चे के पिता भीम सिंह और मां उमरिया गांव के खेत में गेहूं काटने गए थे. तभी उनका 4 साल का रोशन खेलते-खेलते बोर में जा गिरा. रोशन को बोर में गिरे लगभर 10 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. मां का रो रोकर बुरा हाल है.

बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बच्चे को सांस लेने में दिक्कत ना हो इसके लिए गहरे गड्ढे में रेस्कयू टीम ने ऑक्सीजन नली भी डाली है.  चार पोकलेन मशीन से गड्ढा करके आसपास से रोशन को निकालने की मशक्कत की जा रही है.

मीडिया से बात करते हुए रोशन की मां ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने तीन बच्चे नैतिक, रोशन और चैतन को लेकर उमरिया गांव में खेती करने आईं थी. जिस खेत में वह काम कर रही थी, वहां बच्चों को पेड़ के नीचे खेलने के लिए छोड़ गई थी. फिर बच्चे खेलते-खेलते बगल के ही हीरालाल का खेत में जा पहुंचे, जहां बोरिंग हो रही थी. वहीं रोशन खेलते-खेलते गहरे बोरवेल में जा गिरा.

फिर साथ में खेल रहे दोनों भाई चिल्लाते हुए मां के पास पहुंचे. जिसके बाद बच्चे की मां और कई लोग उस बोरवेल के पास पहुंचे और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी.

4 साल के मासूम रोशन की सलामती के लिए गांव वाले मंदिरों में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं.