1. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के 5611 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 140 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक एक लाख 6 हजार 750 लोग संक्रमित हुए हैं तो 3303 लोगों की मौत हो चुकी है. 42 हजार 298 लोग ठीक हुए हैं. https://bit.ly/2LHN54f

2. मौसम विभाग के मुताबिक सुपर साइक्लोन 'उम्पुन' आज पश्चिम बंगाल पहुंच जाएगा. आज दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगाल के तट पर इसका असर पड़ने की आशंका है. 21 सालों में बंगाल की खाड़ी में बना यह अब तक का सबसे खतरनाक तूफान है. 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 185 किमी प्रति घंटे तक तेज हवा चलने के आसार हैं. https://bit.ly/3bNFpYs

READ MORE- https://linktr.ee/abpnews

3. 1 जून से हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनकी बुकिंग जल्द ही शुरू होगी. इस सेवा का लाभ हर कोई ले सकता है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी. https://bit.ly/3dZPdAi

4. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए गाइडलाइन जारी की हैं जिनके मुताबिक राज्य में सिर्फ रेड और नॉन रेड जोन होंगे. मुंबई समेत MMRDA की सभी महानगरपालिका रेड जोन में हैं. नॉन रेड जोन में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी. रेलवे, एयरपोर्ट, मेट्रो सेवा बंद रहेगी. मुंबई में अब शराब की होम डिलीवरी होगी. ये नए दिशानिर्देश 22 मई से लागू होंगे. https://bit.ly/2Zmf6pJ

5. भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद में नेपाल से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की एंट्री हो गई है. मनीषा ने नेपाल द्वारा कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे में शामिल करने का समर्थन किया है. मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली के ट्वीट पर जवाब देते हुए नेपाल की सरकार को धन्यवाद दिया है. https://bit.ly/3g5czpT

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.