नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 18.40 लाख खुराकें देने के साथ देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं.


फ्रंटलाइन वर्कर को दी गई खुराकें


शुक्रवार शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक टीके की अभी तक 2,80,05,817 खुराकें दी गयी हैं. इनमें से 72,84,406 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 72,15,815 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 41,76,446 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के 9,28,751 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी.


वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण


इसके अलावा 71,69,695 वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 12,30,704 लोगों को पहली खुराक दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 56 वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 18,40,897 खुराकें दी गयी.


मंत्रालय ने कहा, ‘‘अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 14,64,779 लोगों को पहली खुराक और 3,76,118 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी.’’


ये भी पढ़ें.


PFI आतंकियों ने दी STF को कई महत्वपूर्ण जानकारी, शाहीनबाग स्थित PFI मुख्यालय पर चला तलाशी अभियान