श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में सोमवार को 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक रूप से हिम से बने शिवलिंग के दर्शन किये. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारियों के मुताबिक अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं.
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्री अमरनाथजी यात्रा के आठवें दिन 15,732 यात्रियों ने पवित्र गुफा में मत्था टेका. अभी तक 1,11,655 यात्री पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं.’’
46 दिवसीय वार्षिक यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और इसका समापन 15 अगस्त को होगा. उसी दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी है. बता दें कि पिछले साल 2.85 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किये थे. वहीं 2015 में यह संख्या 3.52 लाख, 2016 में 3.20 लाख और 2017 में 2.60 लाख थी.
इस यात्रा की शुरुआत बम-बम भोले के जयकारों के साथ 30 जून को शुरू हुई थी. आपको बता दें कि यह यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिल के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है.
कर्नाटक: मुंबई से गोवा पहुंचे 15 बागी विधायक, इस्तीफों पर आज फैसला लेंगे स्पीकर
सीनियर नेताओं पर दबाव बनाने के लिए क्या अब प्रियंका गांधी देंगी इस्तीफा? कर्नाटक कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध- 13 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं करें