कोलकाताः देश में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहीं लोग इसे रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनमें से 721 के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 352 लोगों को मास्क नहीं लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 33 गाड़ियों को भी जब्त किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक सप्ताह में दो बार पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

संक्रमितों की संख्या 65 हजार पार

वहीं, पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,490 हो गई.  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के 2,294 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 65,258 तक पहुंचा गई.

मंगलवार से, 2,094 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 19,652 है. पिछले 24 घंटों में कुल 17,144 नमूनों की जांच की गई है.

यह भी पढ़ें-

Lockdown: महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, खुलेंगे मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स

 बड़ी खबर: राज्यपाल ने 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अनुमति दी