लोकसभा अध्यक्ष का फ़ैसला, दर्शक दीर्घा में बैठकर अब ज़्यादा लोग देख सकेंगे सदन की कार्यवाही
प्रशांत, एबीपी न्यूज़ | 13 Jul 2019 11:09 AM (IST)
लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद से ही ओम बिरला लगातार नए नए कदम उठा रहे हैं . वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि सदन में होने वाली अलग-अलग चर्चाओं में ज्यादा से ज्यादा सदस्य हिस्सा ले सकें और अपनी बात रख सकें.
नई दिल्ली: दर्शक दीर्घा में बैठकर लोकसभा की कार्यवाही देखने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. लोकसभा की पब्लिक गैलरी में अब ज्यादा लोग सदन की कार्यवाही देख पाएंगे. स्पीकर ओम बिरला ने पब्लिक गैलरी में बैठने के लिए बैंचों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. 15 जुलाई से ये नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. 6 की जगह अब 8 बैचों में बैठ सकेंगे लोग अब पब्लिक गैलरी में बैठने के लिए 8 बैंचों में लोगों को भेजा जाएगा. अब तक केवल छह बैंचों में ही लोग पब्लिक गैलरी में बैठ पाते हैं. सुबह 11:00 बजे से प्रति घंटे पब्लिक गैलरी में एक नया बैच आकर बैठता है. जैसे 11:00 बजे से 12:00 बजे तक, 12:00 बजे से 1:00 बजे तक और 2:00 बजे से 6:00 बजे तक लगातार. हर एक बैच में करीब सौ लोग बैठ पाते हैं. यानि दिन भर में करीब 600 लोग. सुबह 10.45 से ही पब्लिक गैलरी में बैठ सकेंगे लोग अब सुबह 10:45 से ही लोगों को पब्लिक गैलरी में बैठाने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा, जबकि लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है. उसके बाद हर 45 मिनट पर नया बैच आकर बैठ जाएगा. जैसे 10:45 से 11:30 फिर 11:30 से 12:15. इस तरह पहले की अपेक्षा करीब 200 ज्यादा लोग पब्लिक गैलरी में बैठकर लोकसभा की कार्यवाही देख सकेंगे. रोज नए कदम उठा रहे हैं नए लोकसभा अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद से ही ओम बिरला लगातार नए नए कदम उठा रहे हैं . वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि सदन में होने वाली अलग-अलग चर्चाओं में ज्यादा से ज्यादा सदस्य हिस्सा ले सकें और अपनी बात रख सकें. यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद BJP में शामिल हो सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी- संजय पासवान मुंबई: 2 दिन बाद भी नहीं मिला नाले में गिरा 2 साल का दिव्यांश, BMC ने बंद किया सर्च ऑपरेशन गोवा में मंत्रिमंडल विस्तार आज, कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों में से 3 को मिलेगी जगह मोदी सरकार ने तैयार किया नयी टैरिफ नीति का मसौदा- बिजली दिन में सस्ती, रात में महंगी होगी