सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसे कोरोना से भी ज़्यादा ख़तरनाक बताया है. नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले साल देश में कोरोना से ज़्यादा सड़क दुर्घटनाओं में लोग मारे गए हैं. बता दें कि सड़क हादसों को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अक्सर चिंता जताते रहते हैं. इस संबंध में वह समय-समय पर लोगों को इसके बारे में आगाह करते रहे हैं. आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान महाराष्ट्र के सतारा से सांसद श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल ने अपने क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया तो गडकरी ने एक बार फिर एक बड़ी जानकारी देकर सबको आगाह किया.
गडकरी ने बताया कि इस साल देश में कोरोना के चलते अबतक क़रीब 1.46 लाख लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन सड़क हादसों में मारे गए लोगों की संख्या 1.50 लाख से भी ज़्यादा है. गडकरी के मुताबिक इन हादसों में मारे गए लोगों में 65 फ़ीसदी युवा लड़के और लड़कियां शामिल हैं.
नितिन गडकरी ने कहा कि सभी सांसद अपने यहां नई-नई सड़कों की मांग करते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य सड़क हादसों की संख्या भी कम करना होना चाहिए. उन्होंने सभी सांसदों से आग्रह किया कि उन्हें इस मामले पर उनके क्षेत्र में बनाई गई समिति की बैठकों में इन हादसों को रोकने के तरीक़े पर विचार करना चाहिए.
गडकरी ने सभी राज्यों से तमिलनाडु का अनुसरण करने का आग्रह किया. बता दें कि तमिलनाडु ने अपने यहां प्रयास करके सड़क हादसों में 52 फ़ीसदी तक कमी लाने में सफलता पाई है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनोखे आईडिया पर 'अनमास्किंग इंडिया' नाम की किताब बाज़ार में