मोईन कुरैशी के करीबी के घर छापा, 3 करोड़ की करेंसी जब्त
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2017 08:22 PM (IST)
नई दिल्ली: मीट कारोबारी मोईन कुरैशी केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. मोईन कुरैशी के सहयोगी डीएस आनंद के ठिकानों पर रेड मारकर प्रवर्तन निदेशालय ने दो करोड़ रुपये की नई करेंसी बरामद की है. इसके साथ डीएस आनंद के ठिकाने से एक करोड़ रुपये की विदेशी कंरेसी भी बरामद की गई. डीएस आनंद पर मोईन के हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप है. भ्रष्टाचार और हवाला मामले में मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने एफआईआर दर्ज कर ली है. प्रवर्तन निदेशालय ने CBI के पूर्व डायरेक्टर एपी सिंह और मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.