नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में गीता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान हैदराबाद की घटना पर चिंता व्यक्त की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को देखने की निगाह सही होनी चाहिए. इसे अपने घर से ही शुरु करना होगा, क्योंकि मातृशक्ति के आचरण की रक्षा तभी की जा सकती है जब उसको देखने का आचरण सही हो. इसलिए जरूरी है आज से अपने बच्चों के अंदर मातृशक्ति का आचरण डालना होगा, ताकि मातृशक्ति की रक्षा हो सके.


दिल्ली के लाल किला मैदान में रविवार को जिओ गीता संस्था द्वारा गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया था. स्वामी ज्ञानानंद की अगुवाई में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए. भागवत हैदराबाद की घटना पर अपनी चिंता प्रकट कर रहे थे. इस दौरान इशारे में मोहन भागवत ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय प्रकट की. भागवत ने कहा, मेरा मानना है कि इंसान के सभी समस्याओं का समाधान भगवत गीता है.


हाल ही में हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और बाद में उसकी हत्या की घटना को लेकर मंच से कई लोगों ने चिंता व्यक्त की. मुस्लिम धर्मगुरु अहमद इलियासी ने घटना को याद करते हुए मंच से ही श्रद्धांजलि दी. बाद में जब संघ प्रमुख ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने कहा "ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मातृशक्ति यानी नारी शक्ति के प्रति अपने आचरण को बदलना होगा और इसकी शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी. हमें अपने बच्चों में आज से और अभी से ऐसे आचरण डालने होंगे कि वह मातृशक्ति को समझ सके."


संघ प्रमुख मोहन भागवत जैसे ही गीता महोत्सव को संबोधित करने के लिए खड़े हुए वहां मौजूद संघ समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसको लेकर मोहन भागवत ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. मंच पर अपना उद्बोधन शुरू करते ही संघ प्रमुख ने जयकारा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि कुछ मौके नारेबाजी के लिए नहीं होते आज का मंच भी इसके लिए नहीं है. सीधे तौर पर मोहन भागवत ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों के लिए हिदायत दी जिसके बाद एक भी नारा नहीं लगा.


वहीं साध्वी ऋतंभरा ने हैदराबाद रेप केस पर कहा कि जिस देश में गीता का पाठ होता हो वहां नारी के साथ बलात्कार जैसी घटना शोभा नही देती. यदि अपनी इंद्रियों पर काबू नही रखा तो घर की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई संत महात्मा सांसद विधायक और उद्योगपति शामिल हुए.


ये भी पढ़ें


अब तमंचे पर डिस्को करने वालों की खैर नहीं, हो सकती है दो साल की जेल, आर्म्स एक्ट में होगा बदलाव


तमिलनाडु में भारी बारिश से मचा हाहाकार, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत