मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार पूर्व यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) सरकार से भी ‘खराब ’ है. मनसे ने कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को की गई हड़ताल का समर्थन किया.

ठाकरे ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना पर भी इस बंद को समर्थन नहीं करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सभी तरह की झूठी बातों को फैलाने की आदत है.

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए राज्य में 1.20 लाख कुएं खोदे जाने का झूठा दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य को खुले में शौचमुक्त बनाने का भी झूठा दावा किया गया.

नहीं घटेंगी तेल की कीमतें पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विपक्ष केंद्र सराकर पर हमलावर है. वहीं सरकार की ओर से दलील दी जा रही है कि कीमतों का बढ़ना उसके हाथ में नहीं है. इस बीच आज एक फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतों मे 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रु/ली और डीजल की कीमत 72.97 रु/ली पर पहुंच गई. बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली एक्साइज ड्यूटी घटाने की संभावना से इनकार कर चुके हैं.

कल कांग्रेस ने बुलाया था भारत बंद आपको बता दें कि तेल की आग लगाती कीमतों की वजह से कल भारत बंद था. कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित ‘भारत बंद’ के दौरान सोमवार को कई राज्यों में जनजीवन पर काफी असर देखा गया जहां ऑफिस और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे और सड़कों से गाड़ियां नदारद रहीं.

हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर ‘भारत बंद’ कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. बंद का आह्वान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 21 विपक्षी दलों ने किया. इसकी शुरुआत दिल्ली में राजघाट से हुई जहां राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रंद्धाजलि अर्पित की और कैलास मानसरोवर झील से लाया गया पवित्र जल और वहां का पत्थर चढ़ाया.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में घृणा फैलाई जा रही है और देश को बांटा जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी विपक्षी दलों से देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को 'बचाने' के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.

ये भी देखें

मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । 12 राज्यों में दिखा भारत बंद का असर