GST Increase on 143 Products: कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा 143 वस्तुओं पर GST बढ़ाने के मोदी सरकार के प्रस्ताव का किया विरोध किया है और कहा है कि यह मजाक और क्रूरता है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के इस फैसले की भर्त्सना की है. कांग्रेस नेता सिंघवी ने जीएसटी बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है, जीएसटी बढ़ाकर अब मोदीजी मारेंगे जनता को झापड़, आम आदमी न खा पाएगा गुड और न पापड़. सिंघवी इतने पर ही नहीं चुप हुए उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा, GST में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग और निचले तबके के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार का143 आइटम की सूची पर जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव है. 


सिंघवी ने आगे कहा, जीएसटी बढ़ाए जाने वाले इन 143 आइटम में 92 फीसदी पर 18 से 28 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव है. इनमें से ज्यादातर आइटम मध्यम वर्ग और निचले वर्ग के रोजाना उपयोग की चीजें हैं जिससे वो केंद्र सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले होंगे. इसमें गुड़ और पापड़ भी शामिल हैं जिस पर 5 फीसदी टैक्स लगाने का कोई औचित्य नहीं है. इन 143 आइटम में वो भी शामिल है जिन्हें दिसंबर 2018 में जीएसटी की सूची से निकाल दिया गया था. सिंघवी ने कहा, कांग्रेस की राज्य सरकारें केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध करेंगी. 


राणा कपूर के बयान पर कांग्रेस का जवाब
यह भर्त्सना योग्य है. 12 साल पुराने मामले को भुनाया जा रहा है. फर्जीवाड़े के आरोप में सालों से जेल में बंद किसी व्यक्ति की बात का भरोसा कैसे किया जा सकता है? राजनीतिक दुष्प्रचार का खेल खेला जा रहा है. एक तथ्य यह भी है कि मार्च 2014 से 2019 के बीच यस बैंक का लोन बुक 55 हजार करोड़ से बढ़ कर 2.4 लाख करोड़ हो गया.ये बीते 5 सालों में 5 गुना बढ़ गया. मार्च 2016 में यस बैंक का लोन बुक 98 हजार करोड़ था जो मार्च 2018 में बढ़ कर 2.3 लाख करोड़ हो गया. इस बीच नोटबन्दी भी हुई थी. 6 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किए गए एक सम्मेलन को यस बैंक ने प्रायोजित किया था जबकि तब तक इसका फर्जीवाड़ा सामने आ चुका था.


हरियाणा सरकार की दो एजेंसी ने कुल 2.5 हजार करोड़ यस बैंक में जमा किए गए थे! मुरली देवड़ा और अहमद पटेल की मौत हो जाने की वजह से वो जवाब देने की स्थिति में नहीं है. उनके बारे में बयान देकर बरगलाया जा रहा है. आपको बता दें कि यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर ने ईडी से पूछताछ में इस बात का दावा किया था कि उन्होंने प्रियंका गांधी से मजबूरी में एमएफ हुसैन की 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदी थी. हालांकि बाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने राणा कपूर को बताया कि इन पैसों का उपयोग सोनिया गांधी के इलाज के लिए किया गया था. वहीं अहमद पटेल ने उनसे ये वादा भी किया था कि उन्हें पद्म भूषण सम्मान भी दिलवाया जाएगा और गांधी परिवार जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी करेगा.


अगले महीने से बढ़ सकती है 143 सामानों पर GST 
अगले महीने केंद्र सरकार जीएसटी की दरों में बदलाव कर सकती है. मई में GST काउंसिल की बैठक होनी है जिसमें वो ये बड़ा फैसला ले सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार इस बैठक में लगभग 143 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में बढ़ोत्तरी कर सकती है. केंद्र सरकार के राजस्व में इससे बढ़ोत्तरी होगी और राज्य सरकारों को भी केंद्र पर निर्भर नहीं रहना होगा. 


इन वस्तुओं के दामों में बढ़ोत्तरी का अनुमान
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार इस बैठक में रंगीन टीवी सेट जो 32 इंच से कम हैं, परफ्यूम, हैंडबैग, पापड़, घड़ी, सूटकेस, गुड़, पावर बैंक, चॉकलेट, कलर, अखरोट, च्युइंगम, कस्टर्ड पाउडर, धूप वाले काले चश्मे, चश्मे को फ्रेम, नॉन एल्कोहोलिक बेवरेज, चमड़े के अपैरल, सिरेमिक सिंक वॉश बेसिन और कपड़ों के सामान शामिल हैं. पापड़ और गुड़ जैसी वस्तुओं पर पहले कोई जीएसटी नहीं थी लेकिन अब ये बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया जा सकता है. इसके अलावा अधिकांश वस्तुओं पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी तक हो सकती है.


PM Jammu Kashmir Visit: J-K में विकास को मिलेगी रफ्तार, PM मोदी ने किश्तवाड़ जिले में दो प्रोजेक्ट्स की रखी नींव


Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल