केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ एक महीने के अंदर कबाड़ बेचकर बंपर कमाई की. केंद्र सरकार की ओर से पिछले महीने बड़े स्तर पर चलाए गए सफाई अभियान के दौरान कबाड़ बेचकर 800 करोड़ की कमाई की गई. जो कि अपने आप में चंद्रयान-3 के बजट से भी कहीं ज्यादा है, जिसकी लागत 615 करोड़ रुपये थी.

Continues below advertisement

यह अभियान 2021 में शुरू किया गया था और पिछले महीने की कमाई को मिलाकर अब तक लगभग 4100 करोड़ रुपये कमाए जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट हैं. बता दें कि यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया गया. सरकार ने इसके तहत लगभग 232 लाख वर्ग फुट कार्यालय के स्थान को खाली कराया है, जबकि 29 लाख फाइलें हटाई गईं हैं.

अब तक 5 अभियान चलाए गए2021 से अब तक ऐसे 5 अभियान चलाए गए हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह, मनसुखभाई मंडाविया और के. राम मोहन नायडू को इसका निपटारा करने का काम सौंपा गया था. इस दौरान कवर किए गए कार्यालयों की संख्या लगभग 23.62 लाख है. सरकार ने सफाई अभियान के तहत 928.84 लाख वर्ग फुट स्थान को खाली कराया है.

Continues below advertisement

मोदी सरकार के सफाई अभियान के तहत 166.95 भौतिक फाइलें बंद की गईं या हटा दी गईं और कबाड़ बेचकर 4,097.24 करोड़ रुपये की कमाई हुई. पीएमओ/डीओपीटी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि यह मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन के अनुरूप है, हमने कचरे को धन में बदल दिया है.

'इतनी कमाई में 6 चंद्रयान संचालित हो सकते हैं'केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह एक भविष्योन्मुखी अवधारणा है और हमने इस पर सफलतापूर्वक काम किया है. इसके जरिए हमने अर्थव्यवस्था के उत्पादन में योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि इतनी कमाई में 6 चंद्रयान संचालित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

'ये BJP इलेक्शन सिस्टम...', वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप