नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कोविड-19 टीकों की कीमत कम करने को कहा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. 

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीके मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा की गई. अब उम्मीद है कि दोनों कंपनियां अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य निर्धारण के साथ सामने आएंगी.

एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए 28 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इससे ठीक पहले सरकार ने कीमतों को कम करने के लिए कहा है.

ऑक्सफोर्ड-एक्स्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है. सीरम ने कहा है कि उसके द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगा.

वहीं भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन टीका प्रति खुराक राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगा. विपक्षी पार्टियां वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों को लेकर सरकार को निशाने पर ले रही है. साथ ही इन दनों का कहना है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाए. 

आज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म. मत बनाओ भारत को बीजेपी सिस्टम का शिकार.’’

हालांकि राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.