नई दिल्ली: कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में सबको इंतजार था कि जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के पीए नवाज शरीफ का आमना सामना होगा तो क्या होगा, क्या कोई बातचीत होगी. कल अस्ताना में जब दोनों नेता मिले तो बात सिर्फ हालचाल तक सीमित रह गई. दोनों के बीच अभी तक कोई औपचारिक मुलाकात नहीं हुई है.


आज जब बैठक में बोलने का मौका आया तो पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ा. मोदी ने आतंकवाद पर न सिर्फ पाकिस्तान को खरी खरी सुनाई बल्कि SCO में शामिल चीन समेत तमाम देशों के सामने आतंक के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दोहराते हुए इसे मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया.


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नई मजबूती मिलेगी
प्रधानमंत्री ने कहा, ''आतंकवाद मानव अधिकारों और मानव मूल्यों के सबसे उल्लघंनों में से एक है. आतंकवाद और अतिवाद के खिलाफ संघर्ष एससीओ के सहयोग का अहम भाग है. मुद्दा चाहे रेडिकलाइजेशन का हो, आतंकवादियों की भर्ती का हो, उनकी ट्रेनिंग का हो या उनके फाइनेंस का. जब तक हम सभी देश मिलकर इस दिशा में कोशिशें नहीं करेंगे. तब तक प्रॉब्लम्स का हल नहीं निकलेगा. इस बारे में SCO की कोशिशें सराहनीय हैं. यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एक नई दिशा और मजबूती देगा."


भारत की सदस्यता सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी
प्रधानमंत्री ने कहा, "एससीओ हमारे राजनैतिक और आर्थिक सहयोग की मुख्य आधारशिला है. एससीओ देशों में हमारी सहभागिता के कई आयाम हैं. एनर्जी, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी, मिनरल, कैपेसिटी बिल्डिंग, डेवलपमेंट पार्टनरशिप, ट्रेड इसके अहम फैक्टर्स हैं. भारत को एससीओ की मेंबरशिप निश्चय ही हमारे सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.''


नवाज शरीफ ने दी भारत को बधाई
पीएम मोदी के बाद जब पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की बारी आई तो नवाज ने खुद को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है. नवाज शरीफ ने भारत को एससीओ का सदस्य बनने पर बधाई भी दी. अपने पूरे भाषण में नवाज शऱीफ ने दो बार भारत का नाम लिया.


नवाज शरीफ ने कहा, ''"पाकिस्तान और भारत के लिए आज अच्छा दिन है. मैं शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के मेंबर्स का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमें मेंबर बनाया. मैं भारत को भी बधाई देना चाहूंगा कि वह भी SCO का मेंबर बना है."A