दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक 'फिल्म नरेंद्र मोदी' को आज एक बार फिर री-रिलीज किया गया. इस फिल्म के को प्रोड्यूसर अमित वाधवानी की सोशल मीडिया पर जान से मारने और घर की महिलाओं के साथ गैंगरेप की धमकी मिल रही है. इस शिकायत को लेकर अमित वाधवानी ने आज मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से बातचीत की.

अमित वाधवानी के साथ बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर भी पहुचे. एक तरफ सीएम उद्धव ठाकरे बॉलीवुड को खत्म करने की साज़िश की बात कर रहे वहीं फिल्म प्रोड्यूसर को मिल रही धमकी पर कोई कार्यवाई नहीं होने से बीजेपी सीएम पर निशाना साध रही है.

प्रोड्यूसर को उनके परिवार की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की मिल रही धमकिया

फिल्म नरेंद्र मोदी के को-प्रोड्यूसर अमित वाधवानी ने जैसे ही फेसबुक पर फिल्म के री रिलीज का ऐलान किया, अमित को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने लगी. सोशल मीडिया के जरिए उनके घर की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की धमकी दी जा रही हैं. वाधवानी ने अपने घर के स्थानीय चेंबूर पुलिस स्टेशन में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है.

अमित वाधवानी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि, फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के बाद आज फिर से रिलीज हो रही है. फेसबुक के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी साझा की थी. लेकिन ऑप्टिमिस्टिक्स नाम के एक यूजर ने उनसे परिवार की महिलाओं के सामूहिक बलात्कार की धमकी देनी शुरू कर दी. धमकाने वाले ने लिखा कि उसके जैसे लोगों के चलते ही सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है.

FIR दर्ज होने के 5 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई- वाधवानी

अमित वाधवानी की शिकायत के बाद बीजेपी आक्रामक है. एक तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बॉलीवुड को मुंबई से खत्म करने की साजिश की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के प्रोड्यूसर को मिल रही धमकी पर एफआईआर दर्ज होने के 5 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है.  अमित वाधवानी का कहना है कि मुख्यमंत्री सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करें जिससे मुंबई में बिजनेस करना आसान हो. मुंबई पुलिस आयुक्त ने कार्यवाई का भरोसा दिलाया है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र है और उनकी कथनी और करनी में अंतर है.

पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. साइबर सेल के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें.

यूपी: बाराबंकी में गैंगरेप के बाद की गई दलित युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

Twitter Down: यूजर्स नहीं देख पा रहे अपनी पोस्ट, कंपनी ने कहा- इंटर्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत