Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रहने के बाद सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की मोबाइल टेलीफोन सेवाएं और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार रात बहाल कर दी गयीं. अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल फोन पर वॉयस कॉलिंग शुक्रवार रात बहाल कर दी गयी. उन्होंने बताया कि फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं भी शुक्रवार रात बहाल कर दी गयीं.पहले केवल बीएसएनएल और फाइबर लाइनों पर ही इंटरनेट काम रहा था. अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार दोपहर को बहाल कर जाएंगी.


गौरतलब है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बुधवार रात बीएसएनएल के पोस्टपेड को छोड़कर सारी मोबाइल सेवाएं पूरी घाटी में बंद कर दी गई थीं. बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड और भारत फाइबर को छोड़कर फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट और मोबाइल इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई थी. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने सेवाएं बहाल करने की घोषणा की.


विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ अब तक स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. कानून व्यवस्था बनाये रखने में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद. मोबाइल सेवाएं (वॉयस कॉल) एवं सभी टीएसपी पर ब्राडबैंड आज रात दस बजे से खुल जाएंगे.


बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोगों ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि ‘‘जल्द ही’’ एक समीक्षा बैठक में संचार सेवाओं पर प्रतिबंधों में ढील देने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हालात बिल्कुल नियंत्रण में है, पिछले दो दिनों में एक भी अवांछित घटना नहीं हुई है. लोगों ने सहयोग किया और सुरक्षा बल काफी संयम से काम कर रहे हैं. मैं हर जगह शांति बनाए रखने के लिए लोगों को बधाई देता हूं.’’


ABP Cvoter Survey: क्या यूपी में योगी बचा लेंगे सत्ता? सर्वे में जानें अखिलेश यादव और मायावती की पार्टी का हाल


ABP Cvoter Survey: क्या पंजाब में चली जाएगी कांग्रेस की सत्ता? AAP, अकाली दल और बीजेपी का जानें हाल