नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं. ये अफवाहें लगातार लोगों की जान का दुश्मन बन रही हैं. हाल ही में इन अफवाह के कारण 29 लोगों की हत्या की जा चुकी है. देश में बढ़ती अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के डीजीपी को अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. गृह मंत्रालय ने ये बात आज सुप्रीम कोर्ट को बताई है.

भीड़ ने अबतक ली 29 लोगों की जान

देश में पहले गौरक्षक और अब बच्चा चोर की अफवाह के बाद भीड़ हिंसा पर उतर आई है. अफवाहों के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में भीड़ की तरफ से लगातार हत्याएं की जा रही हैं. इन अफवाहों के चलते भीड़ ने अबतक 29 लोगों की जान ले ली है.

गौरक्षकों की हिंसा पर कोर्ट सख्त

गौरक्षकों की हिंसा पर लगाम लगाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट से सख्त दिशानिर्देश की मांग की गई है. अधिकारियों की जवाबदेही तय करने, मुकदमों के समय पर निपटारे जैसे सुझाव भी सुप्रीम कोर्ट में रखे गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने गृहमंत्रालय से कहा था कि वह राज्यों को आदेश दे. इसपर गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है.  फिलहाल इसपर कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखा है. वहीं, आज बच्चा चोरी के शक में लोगों की हत्या का भी मसला उठा, लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. आपको बता दें कि तहसीन पूनावाला सहित कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत अर्जी दाखिल की थी.

क्या है मामला?

बता दें कि देशभर में 'बच्चा चोर' के नाम पर आम लोगों की पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) का सिलसिला दिन पर दिन बढ़ रहा है. अब तक 21 लोगों की भीड़ अपना शिकार बना चुकी है. रविवार को ही भीड़ ने महाराष्ट्र के धुले में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं सोमवार को महाराष्ट्र के ही नासिक में तीन लोगों पर भीड़ ने हमला कर दिया. हालांकि वहां पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ के आतंक से बचा लिया.

बच्चा चोर की अफवाह केवल मध्य प्रदेश या महाराष्ट्र में ही नहीं है. त्रिपुरा, गुजरात, असम, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में बच्चा चोर की बड़े स्तर पर अफवाह है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के रेहड़ी वालों की त्रिपुरा में भीड़ ने बच्चा चोर समझकर हत्या कर दी थी. वहीं असम के कार्बि आंगलांग में दो युवकों की भीड़ ने हत्या कर दी थी. गुजरात के करीब 13 जिलों में बच्चा चोर की अफवाह है.

सोशल मीडिया से फैल रही है अफवाह

दरअसल बच्चा चोर की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली हुई है. वीडियो के साथ मैसेज भी लिखा होता है, ''बच्चा चोर गैंग चोरी करके बच्चों की किडनी और गुर्दा निकाल कर ऐसा हाल (लहुलुहान तस्वीर) कर देता है. डर का आलम यह है की लोगों ने तो अपने बच्चों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया है. कुछ लोग स्कूल तो भेज रहे हैं लेकिन खुद उन्हें स्कूल ले जाते और ले आते हैं. खेलने पर भी बच्चों पर पाबंदी लगा दी गई है.'' एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला है कि सिर्फ़ इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों की वजह से लोगों में डर बैठ चुका है. पड़ताल में पता चला कि किडनी और बच्चों को चुराने वाले शख्स को अबतक किसी ने देखा नहीं है लेकिन सुनी सुनाई बातों के चलते अफवाह फैली हुई है.

यह भी पढ़ें-

बच्चा चोर की अफवाह: हत्याओं पर बोली कांग्रेस- मोदी के न्यू इंडिया के प्रतीक बने अराजकता और जंगलराज

बच्चा चोर की अफवाह: भीड़ ने अबतक 21 लोगों की ली जान, सिंगरौली में ABP News की टीम को भी समझा बच्चा चोर

महाराष्ट्र से लेकर त्रिपुरा, हर जगह भीड़ बन रही है कातिल, बच्चा चोर के शक में ऑन द स्पॉट देती है मौत