मुंबई: राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने शिवसेना पर हफ्ता वसूली करने के गंभीर आरोप लगाकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने कहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के नाम पर पार्टी मुंबई के विक्रोली इलाके में फेरीवालों से हफ्ता वसूली कर रही है.

देशपांडे ने फेरीवालों को पैसे के बदले दी जाने वाली रसीदें भी सार्वजनिक की है. साथ ही खुले आम चल रही हफ्ता वसूली पर सत्तारूढ़ शिवसेना से जवाब मांगा है. खास बात ये है कि इन रसीदों पर सीएम उद्धव ठाकरे की फोटो है. एमएनएस का दावा है कि शिवसेना पूरी मुंबई में इस तरह गैरकानूनी तरीके से गरीबों को लूटने का काम बड़ी सुनियोजित तरीके से कर रही है.

मामला दर्ज करने की बात

एमएनएस का ये भी आरोप है कि रोज 10 रुपये फेरीवालों से लिए जाते है. एमएनएस ने इस मामले में शिवसेना नेताओं के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज कराने की बात कही है. एमएनएस का कहना है जो रसीद फेरीवालों को पैसे के बदले मिली थी, उसके मुताबिक अगर बीएमसी या पुलिस फेरीवालों पर कार्रवाई करती है तो उनका पकड़ा हुआ माल शिवसेना के कार्यकर्ता छुड़ाकर देते हैं.

एमएनएस ने आरोप लगया है कि बीएमसी और पुलिस के अधिकारी भी क्या इस मिलीभगत का हिस्सा हैं? एमएनएस ने इसकी जांच की मांग की है. वहीं एमएनएस के आरोप पर आदित्य ठाकरे ने जवाब दिया है. आदित्य ने कहा है कि एमएनएस को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वहीं एबीपी न्यूज़ ने कुछ फेरीवालों से भी बात कर उनकी प्रतिक्रिया ली. इस दौरान उन्होंने पैसे वसूली की बात कबूल की है.

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना, सामना में लिखा- शरजील को हथकड़ी लगेगी, निश्चिंत रहो!