Mizoram Quarry Collapse: मिजोरम के हनहथियाल जिले (Hnahthial district) के मौदढ़ गांव में पत्थर की खदान धंस गई है. इसमें करीब 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. इस दौरान खदान में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे.


पुलिस ने क्या कहा?


हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि यह घटना दोपहर तीन बजे हुयी जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि हादसे के वक्त इसमें 13 लोग काम कर रहे थे. एक मजदूर खदान में से निकलने में सफल हो गया, लेकिन बाकी 12 ऐसा नहीं कर सके और वे मलबे में फंस गए. 






विनीत कुमार ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और शाम साढ़े सात बजे तक मलबे से किसी को भी निकाला नहीं जा सका था. वहीं डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 


यह भी पढ़ें- Mizoram-Assam border: मिजोरम-असम सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, मिजोरम के लोगों पर फायरिंग का असम पुलिस पर आरोप