आइजोल: मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा ने बृहस्पतिवार को मंत्री पद के लिये निर्वाचित विधायकों के नाम राज्यपाल को भेज दिये हैं. यह जानकारी एमएनएफ विधायक दल के सचिव लालरूतकिमा ने दी. हालांकि, उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की संख्या पर कुछ नहीं कहा. इसके साथ ये भी बताया गया है जोरमथांगा 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
लालरूतकिमा ने कहा कि शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई जाएगी. इसके बाद बाइबिल पढ़ी जाएगी और फिर प्रार्थना की जाएगी. गौरतलब है कि मिजोरम में मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिजो नेशनल फ्रंट ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
Mizoram Election Results: मिजोरम में MNF ने की सत्ता में वापसी, कांग्रेस की करारी हार
आपको बता दें कि हाल ही में हुए मिजोरम के विधानसभा चुनाव के नतीजों में राज्य की बीजेपी के सहयोगी दल एमएनएफ को 26 सीटें मिली थी. जबकि, बीजेपी को एक, कांग्रेस को पांच और अन्य को आठ सीटें मिली थीं. मिजोरम में करीब 10 साल के अंतराल के बाद मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सत्ता में वापसी की है.
मिजोरम चुनावों के नतीजे आने के साथ ही पूर्वोत्तर के सातों राज्यों में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है. कांग्रेस ने 2013 के विधानसभा चुनावों में 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार उसके खाते में सिर्फ पांच सीटें आईं.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी के घर बैठक खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-धैर्य और समय सबसे शक्तिशाली योद्दा
हार के बाद बीजेपी की बैठक में फैसला, सभी मोर्चों के देशभर में होंगे अधिवेशन
राजस्थान: सीएम पद को लेकर मंथन जारी, सचिन पायलट की अपील- शांति बनाएं रखें समर्थक