दतन: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार शाम को एक गांव के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता मिला, जो पिछले 24 घंटे से लापता था. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के अपराधी तत्वों ने बच्चू बेरा की हत्या की है. हालांकि, सत्तारूढ़ दल ने आरोपों को खारिज किया है.


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''पुलिस ने कहा कि बेरा रविवार दोपहर से लापता हो गया था और सोमवार शाम को दतन इलाके में उसके गांव के पास ही एक पेड़ से बेरा का शव लटकता पाया गया. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है." बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने तृणमूल कांग्रेस पर अपने कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 'TMC के गुंडों ने की हत्या'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बयान में कहा, 'हमारे पार्टी कार्यकर्ता बच्चू बेरा की हत्या तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने की है. हमें न्याय चाहिए. वह कल शाम से ही लापता थे और आज उनका शव पेड़ से लटकता पाया गया. हम हिंसा की निंदा करते हैं.'


वहीं, तृणमूल कांग्रेस के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के अध्यक्ष अजित मैती ने कहा, 'हमने सुना है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था और नशे का आदि था. पुलिस को मामले की जांच करने दीजिए. हम बीजेपी द्वारा हर मौत के मामले के राजनीतिकरण की निंदा करते हैं.'


ये भी पढ़ें-
बंगाल: दुर्गा पूजा में ढाक की धुन पर थिरकीं सांसद नुसरत जहां, सोशल मीडिया पर वी़डियो वायरल


बंगाल में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेफ्ट और कांग्रेस, सीपीएम पोलितब्यूरो में हुआ फैसला