Jyotiraditya M. Scindia: मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को 18वीं लोकसभा की मोदी 3.0 कैबिनेट में दो अहम विभागों की जिम्मेदारी मिली है. उन्हें दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री बनाया है. 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. इस दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर कहा कि उनके पारिवारिक रिश्ते भी हैं. 

पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कही ये बात 

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया कहते हैं, ''मेरे पिता की बड़ी बहन की शादी त्रिपुरा में हुई है. तभी से मेरा पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ाव है. आज पीएम के आशीर्वाद से मुझे पूर्वोत्तर राज्यों की सेवा करने का अवसर मिला है. पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में क्रांतिकारी बदलाव आया है.''

 

11 जून को संभाला था दूरसंचार विभाग का कार्यभार

मंगलवार (11 जून) को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने पूर्व दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरसंचार मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया था. 

जिम्मेदारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कही थी ये बात

दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'एक नई शुरुआत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुझे आज संचार मंत्रालय एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस नई जिम्मेदारी एवं मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री का हृदयतल से आभार एवं धन्यवाद. साथ ही सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं समस्त देशवासियों का भी धन्यवाद जिन्होंने सदैव मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है.'

यह भी पढ़ें: Doda Terrorist Attack: रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला, सेना के बेस पर गोलीबारी, 1 आतंकवादी ढेर उन्होंने आगे लिखा,' मेरा संकल्प है कि हम प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में संचार क्षेत्र के विस्तार को और व्यापक करेंगे तथा इसकी सरलता और सुलभता भी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही देश के गौरव "उत्तर पूर्वी क्षेत्र" में प्रगति की जो एक नई बयार चली है हम उसे और आगे लेकर जाएंगे तथा इस क्षेत्र को देश की अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करेंगे. देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध है.'