केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझसे मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.”



इससे पहले बुधवार (16 सितंबर) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.. गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया. इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.'' गडकरी ने कहा कि जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें. सुरक्षित रहें.


बता दें कि मोदी सरकार में शामिल कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और सुरेश अंगड़ी शामिल हैं.


लगातार 15वें दिन हजार से ज्यादा मौत


कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे तेजी से भारत में ही बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1132 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 82,961 मरीज ठीक भी हुए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 लाख 18 हजार हो गई है. इनमें से 83,198 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 9 हजार हो गई और 40 लाख 25 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.


दुनियाभर में 3 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित, 24 घंटे में आए तीन लाख नए मामले, 6220 की गई जान
अमेरिका-भारत-ब्राजील में 1.63 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित, तीन देशों में अबतक 4.19 लाख ने गंवाई जान