नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इतिहादुल मुस्लमीन के नेता असुदद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ से विशेष बातचीत में सांप्रदायिकता के सवाल पर कहा है कि मोदी बड़े भाई हैं तो अखिलेश छोटे भाई हैं. दोनों सांप्रदायिक हैं.
सांप्रदायिक होने के आरोप के बीच ओवैसी ने खुद को सेकुलर बताया. ओवैसी ने कहा, मैं देश को धर्म आधारित बनाने के खिलाफ हूं. मेरी मांग शरियत लागू करने की नहीं है. मैं संविधान का पालन चाहता हूं.
भारत माता की जय बोलने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि कोई उन्हें ऐसा करने के लिए कोई मजबूर नहीं कर सकता और जब तक ऐसा कानून नहीं है, उन्हें नहीं ऐसा करने की आजादी है.
बीजेपी के एजेंट होने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जब मैं दस साल तक कांग्रेस के साथ था तब मैं दूध का धुला, और अब बीजेपी का एजेंट हो गया. दलित मुस्लिम एकता के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि चुनाव को लेकर उनकी मायावती से कोई बात नहीं हुई. लेकिन वे दलित-मुस्लिम के बीच सोशल गठबंधन के पक्ष में हैं. राजनीतिक गठबंधन तो बाद में भी हो सकता है.
आजम खान के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी में अखिलेश से है वो आजम खान के बारे में नहीं बोल सकते हैं. ओवैसी ने मुजफ्फरनगर दंगे पर आजम खान की खामोशी पर सवाल सवाल उठाए.
एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम 'घोषणा पत्र' में अहम मुद्दों पर खुलकर बोले असुदद्दीन ओवैसी, पढ़े ओवैसी के इंटरव्यू की बड़ी बातें
- बीएसपी को समर्थन देने के सवाल पर बोले ओवैसी 11 मार्च को नतीजे के बाद देखेंगे.
- ओवैसी ने कहा इस्लाम में धर्मगुरुओं का कोई कंसेप्ट ही नहीं है.
- ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा नोटबंदी का असर सब पर पड़ा है.
- ओवैसी का कहना है कि आंकड़े की मानें तो यूपी में दलित और मुसलमानों का विकास नहीं हुआ.
- एक वर्ग विशेष के विकास की बात करने के सवाल पर एबीपी न्यूज़ से बोले ओवैसी यूपी में वहीं विकास हुआ जहां यादव परिवार है.
- ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा भारत के मुसलमान को पाकिस्तान और बांग्लादेश से क्यों जोड़ा जाता है?
- धर्मांतरण के मुद्दे पर बोले ओवैसी, धर्मांतरण की वजह से मुसलमानों की आबादी बढ़ी है ये किरन रिजिजू साबित करें.
- ऑल इंडिया मजलिस इतिहादुल मुस्लमीन के नेता अध्यक्ष ओवैसी ने कहा अखिलेश और मोदी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.