Jammu Kashmir Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमले में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए. आईजीपी कश्मीर वी के बिरदी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकवादियों ने एक रिटायर्ड सैनिक, उनकी पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पूर्व सैनिक की मौत हो गई.
पूर्व सैनिक की पहचान मंजूर अहमद वागे के रूप में हुई है, जो कुलगाम के बेहीबाग के निवासी हैं, उनके पेट में गोली लगी थी, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैरों में गोली लगी. आईजीपी ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में थे, जब आतंकवादियों ने उन पर नजदीक से गोली चलाई.
आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा तलाशी अभियान
इस बीच, हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तालाशी अभियान चलाया हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिक करीब पांच साल पहले प्रादेशिक सेना से रिटायर्ड हुए थे और वो इस इलाके में अपना निजी काम संभालते थे. साल 2025 में कश्मीर घाटी में हुआ यह पहला आतंकी हमला है. घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर कर दी गई है.
पुलिस और प्रशासन में बढ़ी चिंता
जम्मू-कश्मीर में लंबे समय के बाद पूर्व सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादी हमलों की ये घटना देखी गई है, जिससे पुलिस और प्रशासन में चिंता बढ़ गई है. इससे पहले एक सैनिक के लापता होने की खबर सामने आई थी. राइफलमैन आबिद हुसैन भट एक महीने की छुट्टी पर थे. शनिवार को रंगरेथ में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए अनंतनाग के खारपोरा-चित्तरगुल इलाके में अपने घर से निकले थे, लेकिन रविवार सुबह तक कैंप में रिपोर्ट नहीं की. उसके गायब होने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. फिर 162 टीए यूनिट का यह सिपाही रविवार शाम को घर लौटा और बाद में पुलिस ने उससे शनिवार से उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की. हालांकि, पुलिस ने अब तक मामले में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार किया है.