Continues below advertisement

भूकंप की वजह से दुनियाभर में कई बार तबाही देखने को मिली है. विश्व में कई ऐसे देश हैं जो कि भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील हैं. इस लिस्ट में मैक्सिको का नाम भी शामिल है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में रविवार (10 अगस्त) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई. जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने बताया कि रविवार को मैक्सिको के ओक्साका तट के पास भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था.

Continues below advertisement

मैक्सिको में इससे पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है. 20 जुलाई चियापास से करीब 34 किलोमीटर दूर 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसी दिन कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे. 19 जुलाई को 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया था.

मैक्सिको में ज्यादा क्यों आता है भूकंप

मैक्सिको 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है, जो कि प्रशांत महासागर के आसपास का एक भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों वाला क्षेत्र है. यहां पैसिफिक, नॉर्थ अमेरिकन, और रिवेरा प्लेट्स आपस में टकराती हैं, जो कि भूकंप का कारण बनती हैं.

तुर्किए में भी आया भूकंप

तुर्किए में भी रविवार (10 अगस्त) को भूकंप के भयंकर झटके महसूस हुए, जिसकी वजह से काफी नुकसान भी हुआ है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, यह भूकंप रविवार शाम 7 बजकर 53 मिनट पर सिंदिरगी जिले में आया. गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि 81 साल के एक बुजुर्ग को बचाने के बाद उनकी मौत हो गई. कई लोग घायल हुए और 15 से ज्यादा इमारतें गिर गईं.

बता दें कि भारत में भी कई बार भूकंप आ चुका है. इसकी वजह से भयंकर तबाही भी देखने को मिली है. नेपाल, पाकिस्तान चीन भी भूकंप की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं.