नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली समेत आस पास के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है आज से मौसम का मिजाज और बिगड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश की संभावना है. बारिश से लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 15 तारीख के बाद से ही उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सीवियर कोल्ड की स्थिति बनी हुई है. आज भी इसमें कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.
दिल्ली पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कल भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने वाली है. भीषण ठंड के साथ ना सिर्फ ठंडी हवाएं बल्कि घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. बता दें कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है. दिल्ली में सुबह-सबुह अपनी दुकान खोलने वाले लोगों को केवल अलाव का ही सहारा है.
फ्लाइट्स और ट्रेनों पर पड़ रहा है असर
कोहरे की वजह से दिल्ली में चार उड़ानों को दिल्ली हवाईअड्डे से अन्य स्थानों की ओर मोड़ना पड़ा. दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि पायलटों ने सीएटी- 3बी स्थिति में संचालन किया जिसका अर्थ है कि रनवे दृश्यता रेंज (आरवीआर) 50 से 175 मीटर के बीच रही. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि खराब दृश्यता के चलते हावड़ा और नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें दो से पांच घंटे देर से चलीं.
ये भी पढ़ें-
झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी एकता दिखाने के लिए जुटेंगे दिग्गज नेता
तय प्रक्रिया के बाद ही देशभर में एनआरसी लागू होगी- रविशंकर प्रसाद