नई दिल्ली: अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बावजूद महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिरोध जारी है. कोई भी पार्टी राज्य में सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. किसी भी पार्टी की ओर से समर्थन का दावा पेश नहीं करने पर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की. जिसे केंद सरकार के बाद राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई. अब सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे को लेकर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है.

पहले लोगों ने सुझाव दिया था कि अनिल कपूर को हिट फिल्म नायक में अपने प्रदर्शन को देखते हुए आगे आना चाहिए. जैसा कि राज्य में राजनीतिक लड़ाई अब भी जारी है, लोग स्थिति को समझाने के लिए मीम्स शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #MaharashtraPolitics और #MaharashtraPoliticalCrisis भी ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 105, शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं. शिवसेना शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना चाहती है लेकिन कांग्रेस विचारधारा की वजह से असमंजस में है. पार्टी पहले सभी विवादित मुद्दों पर सुलझ चाहती है.

बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों पार्टियां राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के सामने बहुमत दिखाने में विफल रहे हैं. जिसकी वजह से राष्ट्रपति ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को मंजूरी दी.

 

यह भी पढ़ें-

दीपक चाहर का एक और धमाका, करीब 40 घंटे के अंदर ली दूसरी हैट्रिक

Viral: दिव्यांग पेंटर ने केरल के सीएम को दान की रिएलिटी शो में जीत की रकम, पैर से ली सेल्फी