नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने आज अपने प्रतिद्वंदी रामनाथ कोविंद की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में यह निर्वाचित राष्ट्रपति की जिम्मेदारी हैं कि वह संविधान की सुरक्षा करें.


मीरा ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, शोषितों और वंचितों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं श्री रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति बनने पर बधाई देती हूं. उनको मेरी शुभकमानाएं. यह उन पर जिम्मेदारी है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में वह पूरी भावना से संविधान की सुरक्षा करें.’’


मीरा कुमार ने खुद को उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित समर्थन करने वाली 17 पार्टियों के नेताओं का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों का भी धन्यवाद किया.


यह भी पढ़ें: 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं


यह भी पढ़ें: कोविंद की जीत पर गांव में जश्न, भतीजी ने कहा- शपथ ग्रहण समारोह के लिए हमने कपड़े खरीद लिए हैं