'जहर फैला रहे योगी आदित्यनाथ, बहुत बुरा होगा...', यूपी के संभल में मस्जिद को ढकने पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
Mehbooba Mufti: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर देशभर में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार करके मुद्दों से भटाकाया जा रहा है.

Mehbooba Mufti On Holi 2025: इस साल होली का त्योहार और जुमा एक ही दिन यानी शुक्रवार को हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से खास एहतियात बरती जा रही हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है. इस बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर देशभर में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को भुलाकर पाकिस्तान की तरह राजनीति में धर्म का इस्तेमाल होने लगा है.
'जहर फैला रहे योगी आदित्यनाथ, बहुत बुरा होगा'
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, "पहले होली खुशी से मनाई जाती थी और हिंदू-मुस्लिम इसे साथ मिलकर मनाते थे, जैसे ईद मनाते हैं. अब माहौल खराब हो गया है, खासकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मुसलमानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह बहुत गलत है. यह देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश था और हिंदू-मुस्लिम एक साथ खुशी से रहते थे, लेकिन अब वे जहर फैला रहे है और इसका असर बहुत बुरा होगा."
महबूबा मुफ्ती ने दिया पाकिस्तान का उदाहरण
पाकिस्तान की मिसाल देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिया-उल-हक ने एक बार पाकिस्तान में भी ऐसा ही सांप्रदायिक माहौल बनाया था और उनका देश अभी भी उससे उबर नहीं पाया है. आज यह (बीजेपी) लोग यहां भी ऐसा ही जहर बो रहे हैं. इसके नतीजे देश के लिए अच्छे नहीं होंगे. होली-जुम्मा नमाज के चलते बड़े तनाव के बीच शांति की प्राथना करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भगवान उन्हें (योगी आदित्यनाथ) सद्बुद्धि दें ताकि वे हिंदू-मुस्लिम को एक-दूसरे के खिलाफ न खड़ा करें."
संभल में मस्जिद को ढकने पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
होली को देखते हुए उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय स्थित लधनियों वाली मस्जिद को तिरपाल से घेरने पर महाबूबा मुफ्ती ने गुस्सा जाहिर किया. बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार लोगों का ध्यान भटकने के लिए देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रही है. उन्होंने कहा, "सरकार गरीबों को भोजन नहीं दे सकती, लेकिन मुसलमानों पर अत्याचार करके मुद्दों से ध्यान भटका रही है."
ये भी पढ़ें : ओवैसी की AIMIM के ऐलान ने कैसे बढ़ा दी ममता बनर्जी की टेंशन? कहा- 'पश्चिम बंगाल में 40% से ज्यादा मुसलमान'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















