Mehbooba Mufti Compares Modi and Vajpayee's J&K Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया.  उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. 

इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जम्मू-कश्मीर यात्रा और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तुलना करते हुए अदूरदर्शी राजनीतिज्ञ और सच्चे राजनेता के बीच अंतर बताया है. उन्होंने ये तुलना ना मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश करने के फैसले को लेकर की गई थी. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"एक अदूरदर्शी राजनेता और एक सच्चे राजनेता के बीच अंतर. 2003 में तत्कालीन  पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान मुफ्ती साहब केशांति के दृष्टिकोण में बहुत विश्वास दिखाया था, भले ही पीडीपी के पास महज 16 विधायक थे. आज हमारे सीएम ने 50 विधायकों के बावजूद अगस्त 2019 में दिल्ली की एकतरफा कार्रवाई को शांत करने और सामान्य बनाने के लिए सब कुछ किया, जिसने जम्मू-कश्मीर को उसके विशेष दर्जे से वंचित कर दिया."

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थी PM मोदी की तारीफ

 सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया. इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और चुनाव आयोग को जाता है.

उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''आपने (प्रधानमंत्री मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान तीन बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं. आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है, 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में ये आपका दूसरा प्रोग्राम है. इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी. आज आप खुद सोनमर्ग आए हैं. इस टनल का उद्घाटन करने आए हैं. इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल की दूरी, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम हो जाती है.''