Raja Murder Case Meghalaya: मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी थी. राजा की पत्नी सोनम को लेकर भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी. सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली है. वे दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे.

मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने सोमवार को एक्स पोस्ट के जरिए बताया, ''पिछले 7 दिनों में मेघालय पुलिस ने राजा मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चल रहा है. मेघालय पुलिस को बधाई!''

यूपी के गाजीपुर में सोनम ने किया सरेंडर

सोनम और राजा की शादी इसी साल 11 मई को हुई थी. वे दोनों शादी के बाद गुवाहाटी और इसके बाद शिलांग घूमने पहुंचे थे. यहां पहुंचने के 48 घंटे के बाद दोनों गायब हो गए. इसके बाद राजा रघुवंशी की लाश मिली और सोनम गायब हो गई. हालांकि अब सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. उसे नंदगंज थाने की पुलिस अस्पताल ले गई और प्राथमिक इलाज करवाया गया.

राजा और सोनम के गायब की खबर सुनकर परिवार के लोग शिलांग पहुंच गए थे. इसके बाद 28 मई को एक होटल के पास जंगल में दो बैग मिले थे, जिसे सोनम और राजा के परिवार ने पहचान लिया. 2 जून को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक शव मिला. शव की हालत खराब थी, लेकिन परिवार ने राजा की पहचान कर ली. मामले को लेकर देशभर में खूब शोर मचा, इसके बाद दोनों के परिवार और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी.