नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को होने वाली मीटिंग के लिए कुछ नेता दिल्ली में है तो ज्यादातर नेताओं के आज दिल्ली पहुंचने की खबर है. इस बीच खबर आई है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला आज दिल्ली नहीं आएंगे.


बताया जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला आज लद्दाख से आए पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसलिए वह सुबह 11 बजे दिल्ली आएंगे और तीन बजे मीटिंग में पीएम मोदी से मिलेंगे. हालांकि नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर पहले से ही दिल्ली में मौजूद है.


आज कौन-कौन से नेता आएंगे दिल्ली?



  • पीडीपी की महबूबा मुफ्ती

  • बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना

  • कांग्रेस के ताराचंद

  • पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन

  • पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह

  • सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी और जेके

  • अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी आदि की आज दिल्ली पहुंचने की सूचना है.


विधानसभा चुनाव करवाने के मुद्दे पर चर्चा संभव


सूत्रों के मुताबिक, 24 जून को होने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर के डीलिमिटेशन से लेकर विधानसभा चुनाव को करवाने तक के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, लेकिन उसके साथ ही फिलहाल राज्य से दलों के बीच जो प्रतिरोध चला आ रहा है उसको दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा. मंगलवार को गुप्कार गठबंधन से जुड़े अलग-अलग राजनीतिक दलों ने बैठक में शामिल होने के लिए हामी भर दी है.


वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री की बैठक का एजेंडा आने पर यह तय किया जाएगा कि बैठक में पार्टी की ओर से क्या राय रखी जाएगी. उनके मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावना है कि इस केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए. कांग्रेस ने हाल के दिनों में कहा था कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Corona Update: देशभर में अबतक 3 करोड़ लोग संक्रमित, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले आए


21 जून को हुए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चिदंबरम बोले- रिकॉर्ड बनाने के लिए की गई जमाखोरी