नई दिल्ली: कैंसर की बीमारी से पीड़ित बैंकर से राजनेता बनी मीरा सान्याल का शुक्रवार को निधन हो गया. 57 साल की मीरा सान्याल ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड में भारत की मुख्य कार्यकारी के रूप में नौकरी छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. मीरा सान्याल के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया.
AAP नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि देश ने एक अहम आर्थिक मामलों की जानकारी रखने वाली महिला को खो दिया है.
राजनीति में आने से पहले उनका 30 साल का बैंकिंग करियर रहा. कोच्चि में पैदा हुईं सान्याल ने कॉर्पोरेट फाइनेंस के प्रमुख के रूप में भी काम किया था.उन्होंने दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह असफल रही थीं.