MCD Mayor Election 2023: दिल्ली में एमसीडी के चुनाव हो चुके हैं. नतीजों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल चुका है. बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. लेकिन 7 दिसंबर 2022 को रिजल्ट आने के बाद भी अब तक दिल्ली को मेयर नहीं मिला है. हालांकि मंगलवार (24 जनवरी) को मेयर चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई मगर पूरी नहीं हो पाई.  


मंगलवार को दिल्ली के एलजी की ओर से मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली, शपथ ग्रहण के बाद मेयर के लिए मतदान शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और मेयर चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिया गया.


जमकर हुई धक्का-मुक्की


सदन के बाहर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने आपस में जमकर धक्का-मुक्की की, विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करवाना पड़ा. इसके बाद आप पार्षद मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. आप आरोप लगा रही है कि बीजेपी जानबूझकर चुनाव नहीं होने दे रही.


महिला पार्षदों से बदतमीजी- संजय सिंह


मेयर चुनाव में हुए हंगामे को लेकर आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला किया है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अजीब गुंडागर्दी शुरू कर दी है. आपके (मीडिया) पास सारे विजुअल हैं आप दिखाइए, वो लोग गालियां दे रहे थे, लेकिन हम अपने लोगों को बैठा रहे थे कि मत दीजिये जवाब... वो गुंडा गर्दी कर रहे हैं, महिला पार्षदों से बदतमीजी कर रहे हैं."


हमारे मेयर के पक्ष में 151 वोट


उन्होंने आगे कहा, "हमारे मेयर के पक्ष में 151 वोट था. यहां चाहे कोई आ जाए, एलजी, अमित शाह या मोदी जी आजाएं... ये 151 वोट यही खड़े रहेंगे.  दिल्ली की जनता ने आपको (बीजेपी) हरा दिया तो आप मेयर चुनाव में हंगामा करेंगे? मैं आज मीडिया से अनुरोध करूंगा कि आप दिखाए किसने हंगामा किया."  


बीजेपी के पास 111 की संख्या है


सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ने बहुत ही खतरनाक काम किया है, जहां ये हारेंगे ये चुनाव नहीं होने देंगे... संसद में हार जाएंगे तो कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे? जवाब मत दीजिए. एलजी साहब यहां आएं हम सब यहां मौजूद हैं. 151 की संख्या है और बीजेपी के पास 111 की संख्या है. हम 40 की संख्या से बीजेपी से आगे हैं.


वहीं आप विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता को मेयर चाहिए, हम एलजी साहब से अनुरोध करते हैं किसी भी समय पर आज मेयर चुनाव करवाएं. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी वाले बाहर मीडिया से कह रहे हैं कि आम आदमी के पास नंबर नहीं है, हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि आप कैमरा लगाइए जो हमारे साथ हैं. हम आपको एक-एक आदमी के नाम दिखाते हैं.


यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला के खिलाफ कोर्ट में 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, अब आरोपी ने की ये मांग