Delhi News: दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले सोमवार (21 नवंबर) को आप विधायक से हाथापाई का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को दिल्ली बीजेपी (BJP) ने ट्विटर पर शेयर किया है. बीजेपी ने दावा किया कि आप कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पैसे के बदले टिकट देने का आरोप लगाते हुए विधायक से हाथापाई की है. बीजेपी ने दावा किया कि दिल्ली के मटियाला से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव से हाथापाई की है. 

आप कार्यकर्ता एमसीडी टिकट बंटवारे से नाराज थे. गुलाब सिंह आम आदमी पार्टी के गुजरात के प्रभारी भी हैं. इससे पहले सोमवार को दिन में भी बीजेपी ने एक कथित स्टिंग वीडियो जारी किया था जिसमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की एक पूर्व कार्यकर्ता ने आप पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया. 

बीजेपी ने जारी किया था स्टिंग का वीडियो

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता में स्टिंग का कथित वीडियो प्रसारित कर आरोप लगाया कि आप की कार्यकर्ता बिंदु ने यह स्टिंग वीडियो बनाया है जिनसे एमसीडी चुनाव में रोहिणी डी वार्ड से आप के टिकट के लिए 80 लाख रुपये की मांग की गई. वीडियो की प्रमाणिकता सत्यापित नहीं हो सकी है. 

केजरीवाल ने बताया 'मनोहर कहानियां'

इस वीडियो पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि स्टिंग वीडियो भारतीय जनता पार्टी की मनोहर कहानियां हैं. बीजेपी हर दिन मनोहर कहानियां जारी करती है. वह स्टिंग ऑपरेशन लाती है. दिल्ली की जनता पूछ रही है कि उन्होंने 15 साल में नगर निगम में क्या किया और उनके पास जवाब नहीं है. वे (बीजेपी) हर रोज फर्जी स्टिंग लाते हैं. लोग इस तरह की गंदी राजनीति पसंद नहीं करते. बता दें कि, दिल्ली में चार दिसंबर को 250 वार्डों में एमसीडी चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- 

MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में बागियों पर BJP की कार्रवाई, 11 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला