नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर सभी दलों में मारामारी मची हुई है. बीजेपी में जहां सालों से काम कर रहे कई कार्यकर्ता टिकट ना मिलने से नाराज हैं तो वहीं दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके वालिया ने टिकट बंटवारे में मनमानी से नाराज होकर इस्तीफे की पेशकश की है. इस बीच दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है, हालांकि दो उम्मीदवारों के नाम आने अभी बाकी हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं अनिता करतिया
दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर नारे लगाते हुए ये बीजेपी की कार्यकर्ता अनिता करतिया हैं. दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार की अनिता करतिया का कहना है कि वो सालों से पार्टी के लिए काम कर रही है लेकिन उनका टिकट काट दिया गया. और जिसको टिकट दिया वो सिर्फ 15 दिन पहले पार्टी में शामिल हुई है. अब अनिता करतिया निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
एक तरफ बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है तो कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है. दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता और शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे एके वालिया ने तो टिकट बांटने में मनमानी से नाराज होकर इस्तीफे तक की पेशकश कर दी.
एके वालिया ने अजय माकन पर लगाया मनमानी का आरोप
एके वालिया का आरोप है कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने एमसीडी चुनाव में अपनी मनमानी की है. खबरों की मानें तो इसके चलते संदीप दीक्षित, हारुन यूसुफ और परवेज हाशमी भी नाराज हैं. इस बार एमसीडी चुनाव में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की पार्टी स्वराज इंडिया भी मैदान में है लेकिन चुनाव से ठीक पहले उसे दिल्ली हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वराज इंडिया के सभी उम्मीदवारों को एक ही चिन्ह देने की मांग को ठुकरा दी है.
दिल्ली नगर निगम में कुल 272 सीटें
आपको बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगम पर 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है. वो इसे बचाए रखना चाहती है जबकि दिल्ली में सत्ता में रहते हुए आप एमसीडी पर अपना कब्जा चाहती है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में कुल 272 सीटें हैं. नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकती है. मतदान 23 अप्रैल को होना है और नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.