MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनाव के रिजल्ट में वैसे तो कांग्रेस को सिर्फ 9 ही सीटें मिलीं, लेकिन शुक्रवार (9 दिसंबर) को कांग्रेस के दो पार्षद और एक नेता आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. इसके बाद तीनों माफी मांगकर वापस कांग्रेस में आ गए. इस पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. 

Continues below advertisement

कांग्रेस के सभी 9 पार्षद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ पार्टी कार्यालय शनिवार सुबह पहुंचे और पार्टी में होने की बात कही. इस दौरान अनिल चौधरी ने कहा, ''हमें जनता का फैसला स्वीकार है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एमसीडी को मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट बना दिया था, जिसका लोगों ने जवाब दे दिया है. साथ ही दावा किया कि हमारे 9 पार्षद हर उस चीज का विरोध करेंगे जो कि दिल्ली के हित में नहीं होगी. 

'सीएम केजरीवाल बहाना नहीं बना सकते'

Continues below advertisement

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अब बहाना नहीं बना सकते. अब ये नहीं कह सकते हैं कि फंड नहीं है या अधिकार नहीं है. दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नकारा और मुख्यमंत्री केजरीवाल को चेताया है. बीजेपी ने अपने मन मुताबिक परिसीमन किया लेकिन वो कामयाब नहीं बुए. बीजेपी सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकती है. 

पार्षद को लेकर क्या बोले

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद के आम आदमी पार्टी में जाने पर कल आश्चर्य हुआ था. केवल बीजेपी का ही काम सरकार गिराना और जोड़-तोड़ करना नहीं है. यह राजनीति बदलने का दावा करने वालों ने भी शुरू कर दिया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल से कहना है कि ऐसी गंदी राजनीति मत करिए. बता दें कि अली मेहदी और दो नवनिर्वाचित पार्षद-सबीला बेगम और नाजिया खातून शुक्रवार (9 दिसंबर) को आप में शामिल हो गई थीं. सबीला ने वॉर्ड नंबर 243 मुस्तफाबाद से जीत दर्ज की थी, जबकि खातून ने वॉर्ड नंबर 245 ब्रजपुरी से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- MCD Election Result 2022: जीत से गदगद AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा- भ्रष्‍टाचार का एक ही काल... केजरीवाल बोले- I Love You Too