नई दिल्ली: दिल्ली में महानगर पालिका के 270 वार्डों लिए वोटिंग हुई. इस दौरान उत्तरी दिल्ली के बख्तावरपुर वार्ड में सबसे ज्यादा मतदान हुआ, वहीं, दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में सबसे कम मतदान हुआ.
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से बताया, ‘‘बख्तावरपुर में सबसे ज्यादा करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लाडो सराय सबसे कम 39.14 प्रतिशत मतदान हुआ.
एनडीएमसी क्षेत्र में पीरागढ़ वार्ड में सबसे कम 46 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, एसडीएमसी क्षेत्र के मादीपुर में सबसे ज्यादा 61.6 प्रतिशत और जाहिर नगर में 41 फीसदी मतदान हुआ.
एमसीडी चुनाव में करीब एक करोड़ 32 लाख मतदाता हैं. इस चुनाव में 2315 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.