नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स का एलान किया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तीन और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की दो सीटों पर उपचुनाव होंगे. त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं वहीं रोहिणी-सी और शालीमार बाग(उत्तर) वार्ड उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं. 28 फरवरी को पांचों सीटों पर वोटिंग होगी और 3 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम

रोहिणी C- राकेश गोयल शालीमार बाग उत्तरी- सुरभि जाजू त्रिलोकपुरी- ओमप्रकाश गुगरवाल कल्याणपुरी- सियाराम कनौजिया चौहान बांगर- मो. नजीर अंसारी

कांग्रेस के कैंडिडेट्स की सूची

रोहिणी C- मेमवती बरवाला शालीमार बाग उत्तरी- ममता त्रिलोकपुरी- बाल किशन कल्याणपुरी- धर्मपाल मौर्य चौहान बांगर- जुबैर अहमद

आप के उम्मीदवारों की सूची

रोहिणी C- रामचन्द्र शालीमार बाग उत्तरी- सुनीता मिश्रा त्रिलोकपुरी- विजय कुमार कल्याणपुरी- धीरेंद्र (बंटी गौतम) चौहान बांगर- मोहम्मद ईशराक खान

Uttarakhand Glacier Collapse: उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सीएम बोले- नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल