नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आधे से ज्यादा राज्य की जनती वोट डाल चुकी है. आज चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों के लिए वोटिंग हुई. बाकी बचे चरण के लिए नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसीलिए अब बात विकास की पटरी से उतर कर जुबानी जंग पर आ गई है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान का जवाब देते हुए मायावती ने कहा, ''अमित शाह सबको कसाब का अर्थ बता रहे हैं जबकि अमित शाह से बड़ा कसाब कोई नहीं हो सकता. अमित शाह ने कसाब की जो संज्ञा दी है, उससे उनके घटियापन को दिखाता है.''
आपको बता दें कि कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नावी लड़ाई में नया रंग भरते हुए कहा कि ‘कसाब’ ने यूपी का बंटाधार कर रखा है. अमित शाह ने सुल्तानपुर की रैली में जमा भारी भीड़ से पूछा, बताउं ये कसाब कौन है?
उनके इस सवाल पर जनता ने पूरे जोश के साथ हां में जवाब दिया. उसके बाद अमित शाह ने कसाब का परिचय देते हुए कहा कि ये कसाब कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी है यानि ‘क’ मतलब कांग्रेस, ‘स’ मतलब सपा और ‘ब’ मतलब बसपा.