Mayawati on T Raja Singh: पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ तेलंगाना के बीजेपी विधायक (BJP MLA) की ओर से की गई टिप्पणी से सियासत गरमा गई है. बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) की ओर से पैगम्बर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर बीएसपी ने हमला बोला है. बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने इस मसले को लेकर बीजेपी नेतृत्व को घेरने की कोशिश की है. मायावती ने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं को संयमित और नियंत्रित रखकर अमन शांति के लिए काम करना चाहिए.
मायावती (Mayawati) ने कहा कि क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित और नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए.
मायावती का बीजेपी पर हमला
बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ''अभी बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठण्डा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक और घोर निंदनीय है''.
बीजेपी विधायक राजा सिंह गिरफ्तार
हैदराबाद ( Hyderabad) में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार (MLA Raja Singh Arrested)कर लिया है. बीजेपी विधायक टी राजा की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला काफी गरमा गया. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित टिप्पणी की. बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की निंदा करते हुए एक वीडियो जारी किया था.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के बाद एमएनएस का ‘नो टू हलाल’ अभियान, लगाया ये आरोप