Maulana Arshad Madani Angray On Israel: इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार (13 जून 2025) को हमला कर दिया. इसके बाद मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इजरायली हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि ईरान के परमाणु स्थलों और रिहायशी इलाकों पर इजरायल का हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है. अमेरिका के समर्थन से इजरायल जिस तरह की खुली आक्रामकता कर रहा है, वो पुरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकता है.

Continues below advertisement

मौलाना अरशद मदनी ने आगे लिखा कि अमेरिका और इजरायल हर उस मुस्लिम देश को निशाना बना रहे हैं, जो रक्षात्मक क्षमताएं हासिल करके अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ अमेरिका गाजा में नरसंहार करने वाले अत्याचारी और क़ाबिज़ इजरायल का साथ दे रहा है तो दूसरी तरफ ईरान पर हमले में भी इजरायल का पूरा साथ दे रहा है. ऐसे में मुस्लिम देशों और न्यायप्रिय दुनिया को एकजुट होना चाहिए.

बिलावल भुट्टो जरदारी का बयान

पाकिस्तान ने भी ईरान पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की. इस पर  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मैं ईरान पर इजरायल के अकारण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इसकी वजह से ईरान को जान-माल का नुकसान हुआ है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदना ईरान वालों के साथ है. हम सभी जिम्मेदार देशों और संयुक्त राष्ट्र से सामूहिक रूप से तनाव कम करने और अंतरराष्ट्रीय कानून को बनाए रखने की दिशा में काम करने का आह्वान करते हैं.