Mahatma Gandhi Punyatithi: देश मंगलवार (30 जनवरी) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि मना रहा है. बापू की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. 


23 मार्च को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को भारत के महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दी थी. इन क्रांतिकारियों के श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है. इसलिए भारत में साल में दो बार शहीद दिवस मनाया जाता है.


महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए अंग्रेजी शासन के खिलाफ कई आंदोलन किए थे और ब्रिटिश हुकूमत से देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनका एकमात्र लक्ष्य देश को आजाद कराना और शांति स्थापित करना था. 


100 से ज्यादा देशों में स्थापित हैं महात्मा गांधी की प्रतिमाएं


बापू ने अपने जीवन में जिन आदर्शों को अपनाया, उन्हें दुनियाभर में माना जाता है और हर देश में उनके मानने वाले हैं. उनके अहिंसावादी विचारों और कार्यों ने पूरी दुनिया की सोच बदल दी. दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. 


नवंबर 2023 में orissapost.com वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में एक आरटीआई रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि दुनिया के 102 देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं लगी हैं, जिनमें 82 देशों में बापू की पूरे कद की मूर्तियां और 20 अन्य देशों में आधे आकार की मूर्तियां हैं.


बापू को 'महात्मा' और 'राष्ट्रपिता' जैसी उपाधियां उनके प्रति सम्मान की श्रद्धा को दर्शाती हैं. बापू का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. बापू के पिता का नाम करमचंद गांधी एवं उनकी माता का नाम पुतलीबाई है. वह तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आइये जानते हैं उनके वो विचार जिन पर दुनिया आज भी मंत्रमुग्ध है.


महात्मा गांधी के विचार


बापू के कहे विचारों ने लोगों के जीवन में गहरा असर डाला है. आज भी दुनिया इन्हें मानती है और अमल करती है. ये विचार इस प्रकार है-



  • ''अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्‍य है. यदि हम इसका पूरा पालन नहीं कर सकते हैं तो हमें इसकी भावना को अवश्‍य समझना चाहिए और जहां तक संभव हो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए."

  • "उस प्रकार जिएं कि आपको कल मर जाना है. सीखें उस प्रकार जैसे आपको सदा जीवित रहना हैं."

  • "आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हो."

  • "व्‍यक्ति को अपनी बुद्धिमानी के बारे में पूरा भरोसा रखना बुद्धिमानी नहीं है. यह अच्‍छी बात है कि याद रखा जाए कि सबसे मजबूत भी कमजोर हो सकता है और बुद्धिमान भी गलती कर सकता है."

  • "आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए. मानवता एक महासागर है, यदि समुद्र की कुछ बूंदें गंदी हैं, तो समुद्र मैला नहीं होता है."

  • ''खुद में वह बदलाव लाएं जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.''

  • ''किसी राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.''

  • ''व्यक्ति और कुछ नहीं केवल अपने विचारों का उत्पाद होता है. वह जो सोचता है वही बन जाता है.''

  • ''आंख के बदले आंख की भावना पूरी दुनिया को अंधा बना देगी.''

  • ''लोगों में अच्छाई देखें और उनकी मदद करें.''


यह भी पढ़ें- शहीद दिवस 2024: महात्मा गांधी के अनमोल विचार, बदल देंगे आपके जीने का तरीका