Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी की महिला कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक ग्राहक से मराठी में बात करने से इनकार कर रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य (MLC) चित्रा वाघ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

चित्रा वाघ ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा "अगर कोई महाराष्ट्र में रहता है तो उसे मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. अगर नहीं है तो कम से कम उसे सीखने और इसका सम्मान करने की इच्छा होनी चाहिए." उन्होंने एयरटेल गैलरी की महिला कर्मचारी पर अहंकारी और असभ्य व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए टेलीकॉम कंपनी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

कर्मचारियों के लिए मराठी अनिवार्य करने की मांग

चित्रा वाघ ने टेलीकॉम कंपनी से मांग की कि आगे से हर गैलरी में काम करने वाले कर्मचारियों को मराठी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य किया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी को मराठी भाषा में दक्ष उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर भर्ती करनी चाहिए.

वायरल वीडियो में क्या था?

वायरल वीडियो को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शूट किया गया था, जिसमें ये देखा गया कि मुंबई के एक स्थानीय एयरटेल गैलरी में ग्राहक की शिकायत का समाधान नहीं किया गया और कर्मचारी का व्यवहार अनुचित रहा. वीडियो में महिला कर्मचारी ये कहते हुए दिखाई दी "मैं मराठी में क्यों बोलूं? कहां लिखा है कि महाराष्ट्र में मराठी बोलनी जरूरी है? आप मुझसे ठीक से बात करें." जब सीनियर स्टाफ आउटलेट पर पहुंचे तो महिला कर्मचारी ने दोबारा कहा "मराठी मेरे लिए अहम नहीं है. हम हिंदुस्तान में रहते हैं और कोई भी किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है."

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम