नई दिल्ली: मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कोरोना से मचे हाहाकार के बीच आज रात साढ़े आठ बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण देने संबंधी राज्य के कानून को ‘‘असंवैधानिक’’ करार देते हुए आज इसे खारिज कर दिया.

न्यायालय ने कहा कि 1992 में मंडल फैसले के तहत निर्धारित 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा के उल्लंघन के लिए कोई असाधारण परिस्थिति नहीं है.

इस फैसले के बाद बीजेपी ने शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को अपनी बात नहीं समझा पाने का आरोप लगाया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मांग की कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये.

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए थे, इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक कुल 41,07,092 लोग ठीक हो चुके हैं.

Maratha Reservation: आरक्षण की अधिकतम सीमा बदलने पर विचार से SC का इनकार, रद्द किया महाराष्ट्र का मराठा आरक्षण