Tamilnadu Bus Accident: तमिलनाडु में दो बसों की टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. हादसे में 60 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबाडी सरकारी अस्पताल और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सुबह-सुबह चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर सरकारी बस और अन्य बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर दस एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी. 


पुलिस ने की मृतकों की पहचान


पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 32 साल की रितिका, वानियमबाड़ी के 37 मोहम्मद फिरोज, एसईटीसी बस चालक के. एलुमलाई और चित्तूर के बी अजित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑम्निबस चालक एन सैयद ने बाद में दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. सरकारी बस और ऑम्निबस के टकराने से लोगों की मौत हो गई." 






ये भी पढ़ें:


Fire in Dal lake: कश्मीर की मशहूर डल झील की बोट्स में अचानक उठने लगी आग की लपटें, पर्यटकों में दहशत