Mansukh Mandaviya Letter: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से कोरोना के चलते 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने की अपील पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर भड़क गई. पार्टी नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बनाया जा रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने कांग्रेस पर कोरोना महामारी को लेकर भी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "चीन से कोरोना की जो तस्वीरें आ रही हैं वह चिंताजनक हैं. सरकार इस पर हर संभव प्रयास और कदम उठा रही है." कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, "राहुल गांधी से सिर्फ प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है, इसमें उनको आपत्ति क्या है?"

अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "सवाल ये है कि क्या एक परिवार सब प्रोटोकॉल से ऊपर है? आखिर क्या कारण है कि एक पार्टी आज भी एक राजनीतिक परिवार तक खुद को सीमित रखता है?" अनुराग ठाकुर ने साफ कहा कि देश में सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. 

संसद में अधीर रंजन चौधरी ने जताई आपत्ति

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने संसद के अंदर इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखला गई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है." चौधरी ने पूछा है कि, "क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?" 

जयराम रमेश ने कुंभ को कहा 'सुपर स्प्रेडर'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मामले पर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "अगर कोरोना खतरा है तो संसद को स्थगित करिए. पब्लिक मीटिंग मत करिए. क्यों 'भारत जोड़ो यात्रा' को निशाना बनाया जा रहा है?" उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "फ्लाइट में लोग बिना मास्क के उड़ सकते हैं." कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "ये सावधानी से काम करते तो कुंभ मेला को रोकते, वो तो सुपर स्प्रेडर था. हम मार्च 2020 में मांग कर रहे थे कि लॉकडॉन लगाया जाए, लेकिन एक हफ्ते की देरी हुई क्योंकि एमपी में सिंधिया अपना काम कर रहे थे. जिस दिन कमलनाथ की सरकार गिरी उसी के अगले दीन लॉकडाउन लगाया गया."

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: मंच पर अचानक सेल्फी लेने लगा समर्थक तो राहुल गांधी ने हाथ पकड़कर झटका, देखें Video