Chhath Pooja: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सियासत तेज हो गई है. करोना के खतरे को देखते हुए डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाई है. अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के इस कदम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि दिल्ली में छठ पूजा के साथ अन्याय देखने को मिल रहा है. दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे ही मौका मिलता है दिल्ली सरकार छठ पूजा में बाधा डालने का पूरा प्रयास करती है.


छठ पूजा पर प्रतिबंध पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा है कि इस साल जब सब कुछ सामान्य गति से चल रहा है, यहां तक कि बिना किसी परहेज के दिल्ली में शराब के ठेके तक खोल दिए गए हैं लेकिन छठ मां की पूजा जो नवंबर में है उसको रोकने का निर्णय आज से एक हफ्ता पहले ही ले लिया गया. जबकि आप देखेंगे कि किसी भी त्योहार के करीब आने पर जिस तरह की स्थति होती है उसके हिसाब से ये निर्णय लिया जाता है कि उसे रोकना है या नहीं. अगर छठ पूजा के करीब कोरोना के केस ज्यादा होते तो हम खुद ही इस मांग को रद्द कर देते.


सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से वो काफी व्यथित हैं. साथ ही इस मुद्दे पर उन्होंने छठ समितियों से बात की और सबके मन में निराशा ही है. उन्होंने छठ पूजा कोरोना के प्रोटोकॉल के मद्देनजर करवाने की मांग की. साथ ही वो सभी पुजारियों और व्रतियों के बीच जाएंगे.


मनोज तिवारी करेंगे यात्रा 
छठ पर्व को इजाजत देने के लिए और लोगों को कोरोना के नियमों के पालन के साथ छठ मनाने के लिए कल से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में यात्रा निकालेंगे. मनोज तिवारी मे कहा कि कल से वो अपनी छठ यात्रा शुरू कर रहें हैं. ये यात्रा दिल्ली के सोनिया विहार से शुरू होगी. उसमें लोगों के बीच जाकर कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "छठ पूजा पूरे देश में हो रही है तो दिल्ली में भी होगी. छठ व्रतियों से प्राथना है कि वो वैक्सीन लगवा लें. दिल्ली के गली-गली जाएंगे, यमुना पर छठ मनाएंगे."


यह भी पढ़ें:
Arvind Kejriwal Attacks Charanjit Channi: सीएम केजरीवाल का पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना, कहा- आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं, कोई बात नहीं...
लखीमपुर हिंसाः सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- केंद्र सरकार हत्यारों को बचाने में जुटी हुई है